फ्रांस में देंगे को लेकर योगी जी की बुलडोजर की मांग तेज।


Yogi jis demand for bulldozer intensified in France.

27 जून को ट्रैफिक पुलिस ने एक 17 साल के अल्जीरियाई मूल के नाहेल नाम के एक आदमी को पॉइंट-ब्लैंक रेंज पर गोली मार दी जिससे उसकी मौत हो गई,जिसके बाद फ्रांस में दंगा भड़क गया। फ्रांस पुलिस का कहना है कि पुलिस गाड़ियों को चेक कर रही थी इसी दौरान मंगलवार सुबह नाहेल चेकिंग के लिए रुका नहीं, उसने अपनी मर्सडीज गाड़ी आगे बढ़ा दी इसी क्रम में ये घटना हो गया। लोग फ्रांस में कानून व्यवस्था को लेकर चिंतित रहते है क्योंकि आए दिन इस टाइप के देंगे होते रहते है क्योंकि फ्रांस में दूसरे देशों से आए लोगो की संख्या बढ़ रही है।एक यूजर ने इसको लेकर ट्वीट किया है कि यहां भी बुलडोजर की जरूरत है ये ट्वीट बहुत तेज़ी से वायरल हो रहा है ,इसी को योगी आदित्यनाथ के ऑफिसियल ट्विटर से रीट्वीट किया गया है,लेकिन पता नही चला है कि यूजर जो ट्वीट किया है फ्रांस से है कि नहीं।लोगो का इस ट्वीट पे योगी जी के पक्ष में रिस्पॉन्स बहुत ज्यादा मिल रहा है।लोगो का कहना है योगी जी का डिमांड फ्रांस में भी बढ़ गया है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen