मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए हर साल एक लाख सरकारी और 15 लाख प्राइवेट नौकरी देने की घोषणा की है। उनके अनुसार 2017 के बाद बेरोजगारी दर घटकर 19 से तीन तक आ चुकी है। यह घोषणा उन्होन संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान में आयोजित कार्यक्रम में मिशन निरामय के तहत प्रदेश के स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालयों में 1,974 स्टाफ नर्स के पदों की भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित करते दौरान की ।
योगी आदित्यनाथ का युवाओं को रोजगार का वादा।
