पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश के कारण राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है । 45 वर्षों बाद नदी के जलस्तर ने 208 मीटर का आंकड़ा पार कर लिया है।
नदी के आसपास के इलाकों में रह रहे लोगों को बाढ़ के कारण कई मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है । वे सुरक्षित जगहों पर पलायन करने हेतु मजबूर हैं । दिल्ली सरकार ने बाढ़ का अलर्ट जारी करते हुए जानकारी दी है कि राहत - बचाव कार्य हेतु 45 नावों के साथ एनडीआरएफ की 12 टीमों भी तैनात की गईं हैं।