शी चिनफिंग की यात्रा से असर नहीं पड़ेगा भारत और रूस के संबंधों में : रूसी राजदूत


Xi Chinfing travel will not affect India and Russias relations: Russian ambassador

20 से 23 मार्च तक चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग रूस की तीन दिवसीय यात्रा पर थे। चीनी राष्ट्रपति के हालिया यात्रा से भारत और रूस रणनीतिक संबंधों पर तमाम सवाल खड़े हो गए हैं। ऐसे में भारत में रूसी राजदूत डेनिस अलीपोव का गुरुवार को बयान सामने आया है और उन्होंने मीडिया विशेषज्ञों के दावों को खंडन करते हुए कहा है कि चीनी राष्ट्रपति चिनफिंग की रूस यात्रा से भारत-रूस के संबंधों पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen