वर्ल्ड कप महामुकाबला आज, इंडिया ऑस्ट्रेलिया खेलेंगी फाइनल।


World Cup Mahamukabala today, India Australia will play final

आज क्रिकेट विश्व कप का फाइनल मुकाबला है। पाच बार के विजेता ऑस्ट्रेलिया और दो बार के विजेता भारत टीम के बीच आज शाम दो बजे से शुरू होगा। इस साल की फाइनल वाली मुकाबला सबसे अधिक क्षमता वाले अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। इसमें भारत और ऑस्ट्रेलिया की बेहतरीन राइवलरी देखने को मिलेगी। दोनों ही टीमें चैंपियंस की तरह खेली हैं और फाइनल में पहुंची हैं। भारत ने अब तक लगातार दस मैच जीते हैं और अब सभी की निगाहें टीम इंडिया पर टिकी हैं।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen