आज क्रिकेट विश्व कप का फाइनल मुकाबला है। पाच बार के विजेता ऑस्ट्रेलिया और दो बार के विजेता भारत टीम के बीच आज शाम दो बजे से शुरू होगा। इस साल की फाइनल वाली मुकाबला सबसे अधिक क्षमता वाले अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। इसमें भारत और ऑस्ट्रेलिया की बेहतरीन राइवलरी देखने को मिलेगी। दोनों ही टीमें चैंपियंस की तरह खेली हैं और फाइनल में पहुंची हैं। भारत ने अब तक लगातार दस मैच जीते हैं और अब सभी की निगाहें टीम इंडिया पर टिकी हैं।
वर्ल्ड कप महामुकाबला आज, इंडिया ऑस्ट्रेलिया खेलेंगी फाइनल।
