G-20 से पहले वर्ल्ड बैंक ने की भारत की तारीफ।


World Bank praised India before G-20

वर्ल्ड बैंक ने G-20 शिखर सम्मेलन से पहले भारत की सराहना करते हुए कहा कि भारत डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर (DPI) ने वित्तीय समावेशन में 6 सालों में जो वृद्धि की है, वह सामान्यत: 5 दशकों के समय में होती है। वित्तीय संघ ने इसे UPI, जनधन खाता और मोबाइल कनेक्टिविटी के सबसे बड़े योगदान के रूप में बताया है। वर्ल्ड बैंक ने 'G-20 ग्लोबल पार्टनरशिप फॉर फाइनेंशियल इंक्लूजन (GPFI)' नाम के अपने डॉक्यूमेंट में बताया कि प्रधानमंत्री मोदी की लीडरशिप में भारत ने UPI,जन-धन अकाउंट, AADHAR, ONDC और CoWin जैसी योजनाओं से काफी बेहतर DPI डेवलप किया है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen