सूचना दिए बिना पंजाब में भाखड़ा-पौंग डैम का गेट खोल दिया, गांवों में आई बाढ़।


Without informing, the gate of Bhakra-Pong Dam opened in Punjab, floods in villages.

पंजाब के भाखड़ा डैम के फ्लड गेट खोलने से रोपड़ के गांवों में अचानक बाढ़ की हालत बन चुकी है। हालाकी 14 अगस्त को पानी का स्तर खतरे के निशान से 2 फीट नीचे था। ग्रामीणों के अनुसार डैम का पानी छोड़ने को लेकर सरकार ने उन्हे कोई सूचना नहीं दिया था और ना ही उन्हे सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया है। तो वही ब्यास नदी पर बने पौंग डैम के फ्लड गेट खोलने और नदी का जलस्तर बढ़ने से आसपास के गांवों को डूबने का खतरा पैदा हो चुका है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen