15 दिनों के अंदर इरेडा के शेयर में आई 280% की तूफानी तेजी।


Within 15 days, a stormy boom of 280% in IREDA shares.

सरकारी कंपनी इरेडा के शेयरों में ताबड़तोड़ तेजी देखने को मिली है। गुरुवार को इरेडा के शेयर 10 पर्सेंट की तेजी के साथ 123.37 रुपए पर पहुंच गए हैं। इसी साल 21 नवंबर को इरेडा का आईपीओ 30 से 32 रुपए के प्राइस बैंड पर आया था, जहा इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डिवेलपमेंट एजेंसी के शेयर 32 रुपए से इश्यू प्राइस से 280 पर्सेंट से ज्यादा चढ़ गए हैं। तो वही, 29 नवंबर को कंपनी के शेयर 50 रुपए पर लिस्ट हुए थे।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen