एटीएम से अब यूपीआई की मदद से निकाल सकेंगे कैश।


With the help of UPI from ATM, you will be able to withdraw cash

भारत में पहले यूपीआइ एटीएम का शुभारंभ हो चुका है। हिताची पेमेंट सर्विसेज, हिताची लिमिटेड की सहायक कंपनी ने UPI ATM का शुभारंभ किया है। इस सुविधा की सहायता से अब बिना डेबिट या एटीएम कार्ड के यूपीआइ के माध्यम से धन निकाल सकेंगे। इस यूपीआइ एटीएम को भारतीय नागरिकों के लिए प्रस्तुत करने में नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) का योगदान है। यह एक व्हाइट लेबल एटीएम (WLA) के रूप में उपलब्ध है। इस UPI एटीएम से उपयोगकर्ताओं को मल्टीपल अकाउंट से UPI ऐप के माध्यम से भुगतान करने का विकल्प मिलता है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen