पट्रोलीयम क्रूड पर घटा विन्ड्फॉल टैक्स।


Windfall tax reduced on patrolium crude.

मंगलवार से पेट्रोलियम क्रूड पर विन्ड्फॉल टैक्स 6,400 प्रति टन से घटकर 4,100 रुपए प्रति टन हो चुका है। ज्ञात हो, तेल की कीमतों में उतार चढ़ाव के कारण सरकार हर 15 दिन में कीमतों को बदलकर कर संशोधन करती है। इससे पहले 19 अप्रैल को क्रूड पर टैक्स बढा कर 6,400 रुपए प्रति टन किया गया था। साथ ही, अप्रैल में रबी फसल की कटाई और आर्थिक गतिविधियों में उछाल होने से ईंधन की ज्यादा बिक्री भी हुई है।  

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen