क्या पाकिस्तान फिर आर्थिक संकट के दलदल में फंसेगा? बारिश का क़हर पाकिस्तान में अब भी जारी


Will Pakistan again get caught in the quagmire of economic crisis? The rains still continue in Pakistan

पाकिस्तान में भीषण बारिश के चलते 97 घर क्षतिग्रस्त हो गए, राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) के रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटों में पूरे पाकिस्तान में भारी बारिश के चलते 6 लोगो की मौत और 9 लोग घायल हो गए। अब तक 25 जून के बाद से हुई बारिश में 86 लोग मारे गए और 151 घायल हो चुके है। एनडीएमए ने भविष्यवाणी की थी कि 2023 में पाकिस्तान में विनाशकारी बाढ़ के 72 प्रतिशत आशंका है, लोक लेखा समिति (पीएसी) को एक ब्रीफ़िंग में एनडीएमए के अध्यक्ष, लेफ़्टिनेंट जनरल इमरान हैदर ने कहा की अगर पिछले साल की तरह विनाशकारी बाढ़ अब आई, तो पाकिस्तान एक बढ़ी आर्थिक संकट में फंस जाएगा।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen