कौन होगा बागेश्वर उपचुनाव का विजेता, बीजेपी या फिर कांग्रेस?


Who will be the winner of Bageshwar by -election, BJP or Congress?

बागेश्वर उपचुनाव की मतगणना 9वें दौर में पहुंच गई है। बीजेपी 2261 वोटों से आगे चल रही है. 8वें राउंड में बीजेपी 2177 वोटों से आगे थी. बागेश्वर उपचुनाव की मतगणना के दौरान छठे राउंड में बीजेपी की पार्वती दास कांग्रेस प्रत्याशी बसंत कुमार से 1700 वोटों से आगे रहीं। चौथे राउंड में बीजेपी कांग्रेस से 474 वोटों से आगे रही। तीसरे राउंड में पार्वती को 6774 वोट मिले, जबकि बसंत को 6773 वोट मिले। पहले राउंड में बसंत को 2945, बीजेपी की पार्वती दास को 2191, यूकेडी को 52, एसपी को 27 और यूपीपीएल को 10 वोट मिले. 60 लोगों ने नोटा को चुना। उस समय कांग्रेस प्रत्याशी बसंत कुमार 754 वोटों से आगे चल रहे थे।

 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen