दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दिल्ली शराब घोटाले में कथित अनियमितताओं के सिलसिले में ईडी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी से केजरीवाल के समर्थकों में आक्रोश फैल गया है, उनका मानना है कि उनकी गिरफ्तारी राजनीति से प्रेरित है। कुछ लोग तो इस हद तक चले गए कि गिरफ्तारी को लेकर अमेरिका और यूएन में सवाल भी उठाए।ऐसे आपका जनाना बहुत जरूरी है कि भारत के ही आंतरिक मामले मे टांग अड़ाने वाला ये ज्ञानी पत्रकार कौन है,दर अशल इसका नाम मुश्फिकुल फजल अंसारे है और ये मूलतः बंग्लादेश का रहने वाला है, इसी ने अमेरिकी विदेश विभाग के साथ साथ संयुक्त राष्ट्र की प्रेस ब्रीफिंग अरविंद केजरीवाल से जुड़ा सवाल उठाया था.फेसबुक प्रोफाइल के के मुताबिक, वह राइट टू फ्रीडम का कार्यकारी निदेशक,साउथ एशिया पर्सपेक्टिव्स का संपादक और जस्ट न्यूज बीडी के लिए व्हाइट हाउस से जुड़ा हुआ है. इसका सम्बंध जमात-ए-इस्लामी और बीएनपी मुश्फिकुल फजल अंसारे के संगठन राइट टू फ्रीडम से है बताया जाता है कि ये इस आतंकवादी संगठन को फंड देते हैं.राहुल गाँधी भी अपने विदेश दौरे मे मुश्फिकुल फजल से मिल चुके है
अमेरिका और संयुक्त राष्ट्र में अरविंद केजरीवाल के मुद्दे पर भारत को बदनाम करने वाला आखिर कौन है?
