पश्चिम बंगाल टीचर भर्ती घोटाले में जुड़ता नया नाम।


Who is actress Hemanti Ganguly? Whose name came to the fore in West Bengal Teacher Recruitment Scam

 

बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाले में एक नया नाम सामने आया है। टीएमसी के गिरफ्तार नेता कुंतल घोष ने कथित रूप से घोटाले में शामिल एक महिला के बारे में टिप्पणी की थी। इसके बाद से राज्य में अटकलें शुरू हो गईं है। गुरुवार को सीबीआई की विशेष अदालत में पेश होने के बाद टीएमसी नेता ने सफाई दी कि घोटाले से जुड़ी यह महिला कोई और नहीं, बल्कि गोपाल दलपति की पत्नी हेमंती गांगुली है। 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen