टीवी रिमोट पर झगड़ा हुआ तो रूममेट को जान से मारा।


When there was a fight on TV remote, the roommate killed

अमेरिका के मैरीलैंड में पुलिस ने सोमवार को टीवी रिमोट के लिए रूममेट का कत्ल कर देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। अमेरिकी मीडिया फॉक्स न्यूज के मुताबिक, 10 जनवरी को 38 साल के रिचर्ड बेन्नौघ ने 27 साल के अपने रूममेट डोमोनिक स्कॉट हेस की गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने जांच के बाद कल आरोपी रिचर्ड को गिरफ्तार किया। पुलिस ने कहा दोनों के बीच टीवी के रिमोट को लेकर झगड़ा हो गया था।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen