Wellbeing Nutrition ने जुटाई 85 करोड़ रुपये की फंडिंग।


Wellbeing Nutrition raised funding of Rs 85 crore.

साइंस समर्थित ऑल नेचुरल D2C न्यूट्रिशन कंपनी Wellbeing Nutrition ने हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) और फायरसाइड वेंचर्स के नेतृत्व में सीरीज-बी फंडिंग राउंड में 85 करोड़ रुपये की फंडिंग जुटाई है। इसकी घोषणा खुद कंपनी के सीईओ सौरभ कपूर ने की है। वही कंपनी के को-फाउंडर अवनीश छाबड़िया ने बताया कि ताजा फंडिंग के उपयोग से उत्पाद श्रेणियों को लॉन्च करना और अपने एक्सपर्ट चैनल नेटवर्क को मजबूत करना है। 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen