आईपीओ मार्केट में पहली बार 2.6 लाख करोड़ का वीकली कनेक्शन।


Weekly connection of 2.6 lakh crores for the first time in IPO market

आगामी सप्ताह में टाटा टेक्नोलॉजीज सहित 6 IPO की लिस्टिंग होने वाली है। ये कंपनियां पिछले हफ्ते IPO लेकर आई थी और  इन IPOs के लिए 2.6 लाख करोड़ रुपये से अधिक की बोलियां मिली हैं। यह साप्ताहिक कलेक्शन भारतीय IPO मार्केट की इतिहास का सबसे बड़ा है। इसमें टाटा टेक के अलावा अन्य कंपनियों जैसे इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (IREDA), फ्लेयर राइटिंग, गांधार ऑयल रिफाइनरी, और फेडबैंक फाइनेंशियल के IPO भी शामिल हैं। टाटा टेक ने 73.58 लाख एप्लीकेशन रिकॉर्ड बनाया है। IPO के तहत कंपनियों की फिजिकल एसेट वैल्यू 3 करोड़ रुपये से अधिक होनी चाहिए, जबकि SME IPO के लिए यह 1.5 करोड़ रुपये से अधिक होती है। IPO के लिए एप्लीकेशन साइज में मेन लाइन के लिए न्यूनतम 15 हजार रुपये होते हैं, जबकि SME के लिए यह 1 लाख रुपये होते हैं।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen