विदेश में ई- कॉमर्स निर्यात के लिए बनेंगे वेयरहाउस।


Warehouse will be made for exports abroad, will book orders for export

पीएम मोदी की सरकार अर्थव्यवस्था मजबूत बनाने के लिए ट्रेड, टूरिज्म और टेक्नोलॉजी पर बहुत ध्यान दे रही है, इसी कारण गत 31 मार्च को विदेश व्यापार नीति (FTP) की घोषणा हुई। FTP की अहम घोषणाओं पर विदेश व्यापार महानिदेशक संतोष कुमार सारंगी ने कहा कि विदेश ग्राहकों को कम समय में सामान पहुंचाने के लिए वेयरहाउस बनाए जायेंगे और ऑर्डर बुक करने का काम एग्रीगेटर करेगा ताकि इस नीति को सुविधाजनक बनाया जाए।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen