गुजरात सरकार के साथ फूड प्रोडक्ट से जुड़ी कंपनी वार्डविजार्ड फूड्स एंड बेवरेजेज लिमिटेड ने एक समझौता किया है। इस समझौते के तहत गुजरात में वार्डविजसर्ड परिचालन का विस्तार करेगी और 500 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत वाले इस प्रोजेक्ट से मेयोनेज़ सॉस, फ्रोजन फूड्स और रेडी-टू-ईट फूड का उत्पादन काफी बढ़ जाएगा। तो वही, शुक्रवार को इस समझौते के बीच कंपनी के शेयर में 6% की गिरावट दर्ज की गई है, जहा शेयर की कीमत 30.19 रुपए थी।
गुजरात सरकार के साथ वार्डविजार्ड फूड्स एंड बेवरेजेज लिमिटेड ने किया समझौता, शेयर पर असर
