दिल्ली समेत 6 मेट्रोसिटी में एयरपोर्ट पर बनेंगे वार रूम


War room will be built at the airport in 6 metrosity including Delhi

विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने देशभर में चल रहे कोहरे के कारण देर से उड़ान भरने वाली फ्लाइट्स के कारण यात्रीयों को आने वाली परेशानियों के समाधान के लिए सभी 6 मेट्रो हवाई अड्डों पर 'वॉर रूम' स्थापित करने का ऐलान किया है। इन वॉर रूम्स में यात्रीयों की समस्याओं का त्वरित समाधान किया जाएगा। यात्रियों की असुविधा को कम करने के लिए एयरलाइंस को जारी किए गए नए एसओपी या मानक संचालन प्रक्रियाओं की रूपरेखा तैयार की गई है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen