राजनीति के कारण भाई-बहन के बीच खींची दीवारें, 14 साल से कोई नाता नहीं।


Walls drawn between siblings due to politics, have not added any connection for 14 years.

रक्षाबंधन के त्योहार पर भी राजनीति के कारण दुश्मन बन चुके दो भाई-बहनों के बीच कोई नाता नहीं है। बिहार की सियासत के कारण इन भाई-बहनों के बीच दरार पड़ चुकी हैं। यह कहानी है पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और उनके भाई साधु यादव की। 2009 में राजद का दामन छोड़ साधु यादव ने कांग्रेस का हाथ थाम लिया था। तब से राबड़ी और साधु के रिश्ते में दरार पड़ चुकी हैं। 2009 के लोकसभा चुनाव के बाद से बहन ने भाई को ना ही रखी भेजी और ना भाई बहन के पास रखी बंधवाने गया।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen