शराब के आदि पुलिसकर्मियों के लिए वीआरएस का विकल्प।


VRS option for policemen of alcohol.

रविवार को असम के मुख्यमंत्री हिमांत बिस्वा सरमा ने घोषणा करते हुए ऐलान किया की शराब के आदि हो चुके 300 पुलिसकर्मियों को स्वेच्छा सेनावृत्ती ( वीआरएस ) का विकल्प दिया जाएगा। उन्होंने कहा की शराब का सेवन उनके कार्य पर बुरा प्रभाव डाल रहा है, साथ ही लोगों के मन में भी उनके लिए कई शिकायतें है। इन 300 पुलिसकर्मियों के पदों के लिए नए जवानों का चयन होगा। वही एक कार्यक्रम में मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया की ये नियम पहले से ही था, असम सरकार ने बस लागू नही किया। 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen