मेयर चुनाव कराने को लेकर लगातार तीन बैठकों से बने गतिरोध के बाद अब आज यानी बुधवार को दिल्ली को मेयर मिलने की संभावना है। मेयर से लेकर उपमेयर और स्थाई समिति के सदस्यों के लिए कोई भी मनोनीत सदस्य (एल्डरमैन) मतदान नहीं कर सकेगा। भाजपा और आम आदमी पार्टी दोनों का दावा है कि वे मेयर चुनने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
मेयर चुनाव के लिए वोटिंग जारी, अब तक केवल 50 पार्षिदो ने किए मतदान
