अगले साल होने वाले अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में भारतीय मूल के विवेक रामास्वामी भी रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से अपनी दावेदारी पेश करने वाले हैं। उनके अनुसार उनके सत्ता में आने के बाद वह नागरिक कर्तव्य कानून में संशोधन करेंगे। जिसके तहत 18 साल से 25 साल तक वोट देने की उम्र बढ़ा दी जाएगी। छह महीने तक सेना या फर्स्ट रेस्पॉन्स सर्विस में सेवा देने के बाद ही 18 साल की उम्र में वोट देने का अधिकार मिलेगा।