15 फीट ऊंचाई से गिरने से हुई विस्टेक्स के सीईओ की हुई मौत।


Vistax CEO dies after falling from 15 feet height

अमेरिका की सॉफ्टवेयर फर्म विस्टेक्स के CEO संजय शाह की गुरुवार को हैदराबाद में आयरन केज से गिरने से मौत हो गई। वहीं कंपनी के प्रेसिडेंट की हालत गंभीर है। रामोजी फिल्म सिटी में कंपनी सिल्‍वर जुबली सेलिब्रेशन के दौरान केज की चेन टूटने से यह हादसा हुआ। केज 6 मिमी केबल के जरिए 25 फीट की ऊंचाई पर क्रेन से लटका हुआ था।केज को जब नीचे ले जाया जा रहा था, तो केबल एक तरफ से टूट गई और वे दोनों कंक्रीट स्टेज पर गिर गए। दुर्घटना के बाद शाह और दतला को अस्पताल ले जाया गया। इलाज के दौरान शाह की मृत्यु हो गई, और उनके सहयोगी की हालत गंभीर है।

 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen