आज लिस्ट हुआ विष्णु प्रकाश का शेयर, निवेशको को मुनाफा।


Vishnu Prakashs stock listed today, % profit to customers

विष्णु प्रकाश आर पुंगलिया की कंपनी का शेयर आज शेयर बाजार में लिस्ट हुआ। BSE पर इसकी शेयर लिस्टिंग 163.30 रुपए पर हुई, जिससे IPO निवेशकों को 65% लिस्टिंग प्रीमियम प्राप्त हुआ। हालांकि बाद में इसका भाव थोड़ा नीचे आया और 144.80 रुपए पर बंद हुआ। आईपीओ निवेशकों को अभी 46.26% की मुनाफा मिला है। वहीं, NSE पर कंपनी का शेयर 66.66% प्रीमियम के साथ 165 रुपए प्रति शेयर पर लिस्ट हुआ। पहले कंपनी की IPO 87 गुना से अधिक सब्सक्राइब की गई थी और IPO निवेशकों को 99 रुपए पर शेयर जारी किए गए थे।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen