भारत और श्रीलंका के बीच खेले गयी तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले को भारत ने 317 रनों के बड़े अंतर से जीत कर श्रीलंका को क्लीन स्वीप कर दिया। इसी के साथ टीम ने सीरी़ज को भी 3-0 से अपने नाम कर लिया। इस मैच में टीम इंडिया बल्लेबाज विराट कोहली ने शानदार शतकीय पारी खेली। कोहली ने 13 चौके और 8 छक्कों की बदौलत 110 गेंदों में 166 नाबाद रन बनाए।
विराट कोहली ने जड़ा वनडे मैचों का 46वां शतक।
