उत्तरी आयरलैंड में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के यात्रा करने से पहले लंदनडेरी में नकाबपोश लोगों ने हिंसा भड़काने शुरू कर दी है। गुड फ्राइडे शांति समझौते के विरोध परेड के दौरान नकाबपोश लोगों ने पुलिस की वाहन पर कई अन्य वस्तुओं से और पेट्रोल बमों से हमला किया। इस दौरान पुलिस ने चार आयरिश युवाओं को गिरफ्तार कर लिया है। हालाकि इस हमले में कोई भी घायल नहीं हुआ है।
लंदनडेरी में नकाबपोश लोगों का हिंसक हमला।
