धार्मिक भावनाओं को लेकर झारखंड के जमशेदपुर में माहौल अब भी गरम हैं। एक धार्मिक झंडे को अपमान करने को लेकर दो गुटों में हिंसक झड़क शुरू हो गई । इस हिंसक झड़क में कई दुकानों और एक ऑटो-रिक्शा में आग लगा दी गई यहां तक कि पथराव भी किया गया। इस घटना में दोनों गुटों के कुल 55 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। हिंसा के चलते रविवार शाम को पुलिस ने क्षेत्र में निषेधाज्ञा लागू कर दिया।
झारखंड में धार्मिक उन्माद के कारण हुई हिंषा।
