विकास लाइफकेयर के शेयर ने दिया एक साल में 200% का रिटर्न।


Vikas Lifecares share gave 200% return in a year

शेयर बाजार के कामकाज में कमजोरी दर्ज की जा रही थी।  इस बीच विकास लाइफ केयर के शेयर भी मामूली कमजोरी पर 7.30 रुपए के लेवल पर कामकाज कर रहे थे। विकास लाइफ केयर लिमिटेड 1130 करोड रुपए के मार्केट कैप वाली एक कंपनी है जिसके शेयरों का 52 हफ्ते का उच्चतर ₹8 जबकि 52 हफ्ते का निचला स्तर 2.5 रुपए है। 52 हफ्ते के निचले स्तर से विकास लाइफ केयर लिमिटेड के शेयर ने निवेशकों को 200 फीसदी का बंपर रिटर्न देकर मालामाल कर दिया है। विकास लाइफ केयर लिमिटेड ने शेयर बाजार को जानकारी दी है कि 8 फरवरी को उसके बोर्ड आफ डायरेक्टर्स की मीटिंग हुई थी जिसमें कंपनी ने विकास गर्ग और अद्विक कैपिटल लिमिटेड के साथ मिलकर एक कंपनी खरीदने के लिए शेयर परचेज एग्रीमेंट किया है। विकास लाइफ केयर लिमिटेड इंडस्ट्रियल इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट लिमिटेड के 75 लाख शेयर या 33.26 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने वाली है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen