नेपाल के दुर्घटनाग्रस्त विमान के साथ विजय माल्या का पुराना रिश्ता।


Vijay Mallyas old relationship with Nepals crashed aircraft.

 

रविवार को नेपाल में क्रैश हुए विमान के जांच रिपोर्ट से पता चला कि एक समय पर दुर्घटनाग्रस्त ATR-72 विमान विजय माल्या के किंगफिशर एयरलाइंस का हिस्सा था। 2007 में विजय माल्या की कंपनी किंगफिशर एयरलाइंस ने ATR-72 विमान को फ्रेंच इटैलियन रीजनल एयरक्राफ्ट मैन्यूफैक्चरर कंपनी से खरीदा था। जिसके बाद 754 सीरियल नंबर विमान को भारत में VT-KAJ कॉलसाइन दिया गया। तो वही समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त विमान के अंदर एक ब्लैक बॉक्स बरामद हुआ है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen