रविवार को नेपाल में क्रैश हुए विमान के जांच रिपोर्ट से पता चला कि एक समय पर दुर्घटनाग्रस्त ATR-72 विमान विजय माल्या के किंगफिशर एयरलाइंस का हिस्सा था। 2007 में विजय माल्या की कंपनी किंगफिशर एयरलाइंस ने ATR-72 विमान को फ्रेंच इटैलियन रीजनल एयरक्राफ्ट मैन्यूफैक्चरर कंपनी से खरीदा था। जिसके बाद 754 सीरियल नंबर विमान को भारत में VT-KAJ कॉलसाइन दिया गया। तो वही समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त विमान के अंदर एक ब्लैक बॉक्स बरामद हुआ है।