विजय केडिया के निवेश वाली रेप्रो इंडिया के शेयर में आई तेजी।


Vijay Kedias invested Repro India shares boom

शेयर बाजार के प्रसिद्ध निवेशक विजय केडिया ने अपने निवेश की कंपनी के शेयरों से एक ही दिन में 7.42 करोड़ रुपए की कमाई की है, क्योंकि रेप्रो इंडिया लिमिटेड के शेयरों में हाल ही में तेजी देखने को मिली थी और इस शेयर में निवेशकों की बड़ी दिलचस्पी थी। विजय केडिया के पास रेप्रो इंडिया में 6.36 फीसदी हिस्सेदारी है। इसके अलावा, बुधवार को रेप्रो इंडिया लिमिटेड के शेयरों में दो फ़ीसदी की तेजी देखी गई और यह 913.30 रुपए के स्तर पर पहुंच गए हैं।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen