उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि जब भी भारत में कुछ अच्छा होता है, तो कई लोगों का हाजमा खराब हो जाता है। ऐसे व्यक्ति हमारे देश और संस्थाओं को कैसे कलंकित कर सकते हैं, यही उनका मकसद होता है। वहीं, दूसरे देशों के नागरिक ऐसा नहीं करते। यह भाषण उन्होंने भोपाल में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के चौथे दीक्षांत समारोह में दिया। उन्होंने कहा कि विकास को राजनीतिक दृष्टिकोण से नहीं देखना चाहिए, और पत्रकार का काम किसी राजनीतिक दल के हित का प्रचार करने का नहीं होता, बल्कि उनका काम सकारात्मक रूप से खबर देना होता है।
कुछ लोग देश को कलंकित करना चाहते हैं: उपराष्ट्रपति
