वायकॉम-18 ने BCCI मीडिया राइट्स खरीदे, बोर्ड को मुनाफे की उम्मीद।


Viacom-18 bought BCCI Media Rights for ₹ 5963 crore, the board will earn crores of a match.

भारत में खेले जाने वाले घरेलू और इंटरनेशनल मैच के लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज के स्वामित्व वाली ब्रॉडकास्टिंग कंपनी वायकॉम-18 ने 5 हजार 963 करोड़ रुपए में BCCI के मीडिया राइट्स खरीद लिए है। बोर्ड के मुकाबलों के टेलीविजन और डिजिटल राइट्स की गुरुवार को नीलामी की गई थी। BCCI के साथ वायकॉम ने 2028 तक का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है। इन 5 सालों में भारत में 88 इंटरनेशनल मैच होंगे। जहा 1 मैच से बोर्ड 67.8 करोड़ रुपए कमाएगा।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen