दिग्गज संगीतकार देव कोहली का 82 साल की उम्र में निधन


Veteran music composer Dev Kohli dies at the age of 82

बॉलीवुड के दिग्गज गीतकार देव कोहली का आज यानी शनिवार को निधन हो गया है। 82 वर्ष की उम्र में देव ने अपनी अंतिम सांस ली।अपने करियर के दौरान उन्होंने मैंने प्यार किया, बाजीगर, जुड़वा 2, मुसाफिर, शूट आउट एट लोखंडवाला, टैक्सी नंबर 911 जैसी 100 से अधिक हिट फिल्मों के लिए गाने लिखे।देव कोहली के प्रवक्ता ने एक न्यूज पोर्टल से बातचीत में बताया कि गीतकार पिछले कई महीने से बीमार थे. इसके चलते उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन अंबानी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. शनिवार, 26 अगस्त की सुबह देव अपनी नींद में दुनिया को अलविदा कह गए.

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen