₹263 करोड़ के घोटाले में फसी टीवी एक्ट्रेस करती वर्मा


Verma, a TV actress stuck in a scam of ₹ 263 crore

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने TDS रिफंड घोटाले में 263 करोड़ रुपए के मामले में 14 लोगों के खिलाफ चार्जशीट फाइल की है। इसमें टीवी एक्ट्रेस कृति वर्मा भी शामिल है, जिनपर 263 करोड़ रुपए के TDS घोटाले के पैसों से ज़मीन खरीदने का आरोप है। चार्जशीट में कृति के बॉयफ्रेंड और अन्य लोगों का भी नाम है। ED, PMLA के तहत इस घोटाले की जांच कर रहा है, जिसमें बाकी लोगों द्वारा पैसों का गैरकानूनी ट्रांसफर की भी जांच की जाएगी।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen