देश के 6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों के लिए वोटेंग जारी, 8 सितंबर को आएगा नतीजा।


Vayug continues for 7 assembly seats in 6 states of the country, the result will come on 8 September.

देश के 6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव का वोटेंग जारी है। इन राज्यों में उत्तराखंड, करेल, झारखंड, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल शामिल है, बाकी जगहों पर 1-1 सीट पर और त्रिपुरा की दो सीटों पर चुनाव हो रहा है। 8 सितंबर को वोटिंग के नतीजे आएंगे। 3 बजे तक आए वोटिंग पर्सेंटेज आंकड़े के अनुसार बंगाल की धुपगुड़ी सीट पर 63.45%, त्रिपुरा की बॉक्सानगर पर 78.69%, धनपुर सीट पर 74.71% और यूपी की घोसी सीट पर 43.24% वोटर्स ने मतदान किया है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen