वरुण बेवरेज लिमिटेड के शेयर में चल रही 4% से ज्यादा के तेज़ी।


Varun Beverage Limiteds shares fast in more than 4%

कल वरुण बेवरेजेस लिमिटेड के शेयरों में तेजी दर्ज की गई और शेयरों की कीमत 4.5% बढ़कर 965 रुपए पर पहुंची। इससे कंपनी की मार्केट कैप 1.25 लाख करोड़ रुपए के नजदीक पहुंच गई है। वरुण बेवरेजेस के शेयरों ने 52 हफ्तों के उच्च स्तर को भी छू लिया। कंपनी ने पिछले 5 दिनों में 6%, पिछले महीने में 10% और पिछले 6 महीनों में 42% का रिटर्न दिया है। पिछले 1 साल में शेयर में 78% और पिछले 5 साल में 782% का रिटर्न दिया है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen