कल वरुण बेवरेजेस लिमिटेड के शेयरों में तेजी दर्ज की गई और शेयरों की कीमत 4.5% बढ़कर 965 रुपए पर पहुंची। इससे कंपनी की मार्केट कैप 1.25 लाख करोड़ रुपए के नजदीक पहुंच गई है। वरुण बेवरेजेस के शेयरों ने 52 हफ्तों के उच्च स्तर को भी छू लिया। कंपनी ने पिछले 5 दिनों में 6%, पिछले महीने में 10% और पिछले 6 महीनों में 42% का रिटर्न दिया है। पिछले 1 साल में शेयर में 78% और पिछले 5 साल में 782% का रिटर्न दिया है।
वरुण बेवरेज लिमिटेड के शेयर में चल रही 4% से ज्यादा के तेज़ी।
गोरखपुर के CCTV व्यवसायियों का दल ADITI INFOTECH के नेतृत्व में थाईलैंड रवाना।
हरेंद्र यादव हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा। मांझी के मुबारकपुर की घटना।
पश्चिम बंगाल में तबाही मचा सकता है साइक्लोन वायॅपर जॉय।
स्कूल ब्लॉक शकरपुर में सरस्वती पूजा धूम धाम से मनाई गयी।
दिव्या भारती 21 फिल्में कर टॉप एक्ट्रेस बनीं थीं।
आरएसएस मुख्यालय को उड़ाने की धमकी।
थाईलैंड टूर से लौटे गोरखपुर के सीसीटीवी व्यवसाई। हाई फोकस को दिया धन्यवाद।
चिकित्सकीय संस्थानों के डॉक्टरों के पंजीकरण में फर्जीवाड़ा।
Add DM to Home Screen