वाइडन ने लिया अहम फैसला अब नहीं खरीद सकते 18 साल के बच्चे बंदूक


vaidan ne liya aham phaisala ab nahin khareed sakate 18 saal ke bachche bandook

यह फैसला बच्चों की सुरक्षा ,परिवार की सुरक्षा और समुदाय की सुरक्षा के लिए है ना कि उनका अधिकार छीनने के लिए है। हथियारों को खरीदने के लिए अब न्यूनतम उम्र 18 से बढ़ाकर 21 साल कर दिया गया है उन्होंने यह भी कहा कि हमें हथियार पर पाबंदी लगाना चाहिए। अगर वह ऐसा नहीं कर सकते तो उन्होंने कहा आयु सीमा पर प्रतिबंध लगाया जाए। ऐसी ही कुछ घटनाएं हुई थी कुछ दिन पहले 24 मई की गोलीबारी में 19 बच्चों की हुई थी मौत इस हिंसा को देखते हुए अमेरिका के राष्ट्रपति वाइडन ने यह फैसला लिया ।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen