बिहार के यूट्यूबर मनीष कश्यप बीजेपी में शामिल, नहीं लड़ेंगे लोकसभा चुनाव


US US Manish Kashyap joins BJP, will not contest Lok Sabha elections

पटना: मशहूर यूट्यूबर मनीष कश्यप भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हो गए हैं. पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने उनका पार्टी में स्वागत किया. बताया जा रहा है कि मनीष कश्यप की महात्वकांक्षा पश्चिम चंपारण से लोकसभा चुनाव लड़ने की थी लेकिन मनीष कश्यप लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे. वह पार्टी के लिए काम करेंगे और अपनी पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाएंगे. सूत्रों का कहना है कि मनीष कश्यप को बीजेपी में लाने में अहम भूमिका भोजपुरी अभिनेता से नेता बने मनोज तिवारी ने निभाई थी. मनोज तिवारी उत्तर पूर्वी दिल्ली से बीजेपी सांसद भी हैं. मनीष कश्यप बिहार के रहने वाले हैं. उन्होंने अपनी पढ़ाई आईआईटी हैदराबाद से की है। इसके बाद उन्होंने यूट्यूब पर सार्वजनिक हित से संबंधित वीडियो बनाना शुरू कर दिया. आज मनीष कश्यप के यूट्यूब पर 8 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। उन्हें देश के टॉप यूट्यूबर्स में से एक माना जाता है। मनीष कश्यप के सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोअर्स हैं। वह हाल ही में सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहे हैं. वह केंद्र सरकार की नीतियों का समर्थन करते नजर आए हैं. अब देखना होगा कि मनीष कश्यप बिहार में बीजेपी को कितना मजबूत कर पाते हैं. मनीष कश्यप का आना बीजेपी के लिए बड़ा अच्छा माना जा रहा है.
 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen