Bihar- नितीश कुमार और उपेंद्र कुशवाहा के बिच चल रही राजनितिक तनातनी के बिच उपेंद्र कुशवाहा ने खुद को जदयू से अलग कर नयी पार्टी का ऐलान कर दिए ।
उपेन्द्र कुशवाहा का कहना है की शुरुवाती दौर में नितीश जी ने अच्छा काम किया, लेकिन अंत समय में वो बिहार को बुरे रास्ते पर ला रहे है। उन्होंने आगे कहा की बिहार को खौफनाक मंजर से निकलने में उन्होंने बहुत मेहनत की जिसका परिणाम आज मिल रहा है।
एमएलसी पद से उपेंद्र कुशवाहा देंगे इस्तीफ, नयी पार्टी "राष्ट्रीय लोक जनता दल " बनाने का किया ऐलान
