यूपी बोर्ड के परिणाम जारी।


UP board results released.

मंगलवार को उत्तरप्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से परिणाम घोषित किया गया। कक्षा दसवीं में 89.78% व बारहवीं में 75.52% रिजल्ट रहा। प्रियांशी सोनी ने 98.33%से 10वीं कक्षा, तो वही शुभ चपरा ने 97.80% के साथ 12वीं कक्षा प्रथम स्थान के साथ उत्तरीण हुए। शुभ के पिता व्यवसायी है तथा माता भाजपा की नेता और वे खुद आईएएस बनने का सपना देखते है। उन्होंने कहा की सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता है, हम मेहनत से ही आगे बढ़ सकते है। 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen