यूपी : बाराबंकी में बहन का कटा सिर लेकर थाने गया युवक।


UP: A young man went to the police station with a sisters severed head in Barabanki.

यूपी के बाराबंकी में एक भाई ने अपनी बहन का सिर काट कर उसकी बेरहमी से हत्‍या कर दी। पुलिस के अनुसार आरोपी की बहन आसिफा अपने प्रेमी से मिलने गई थी। दोनों को साथ में देख कर गुस्से में आरोपी भाई रियाज ने अपनी बहन का सिर धड़ से अलग कर दिया और कटा हुआ सर लेकर थाने पहुंचा। जहा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले 29 मई उसकी बहन चांद बाबू नाम के एक आदमी के दुष्कर्म का शिकार हुई थी। वह आरोपी वर्तमान समय जिला कारागार में स्थित हैं। बताया जा रहा हैं कि अपनी बहन के चाल-चलन से परेशान होकर आरोपी भाई ने यह कदम उठाया है। 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen