वर्जीनिया की महिला के घर अमेजन से 100 पैकेज की अनचाही डिलीवरी


Unwanted delivery of 100 package from Amazons house of Virginias woman

वर्जीनिया की सिंडी स्मिथ के घर एक दिन में अमेजन से 100 पैकेज की डिलीवरी हुई। उन्होंने कहा कि उन्होंने एक भी पैकेज का ऑर्डर नहीं किया था। पैकेज पर महिला का ही पता लिखा हुआ था, लेकिन नाम कोई और था। स्मिथ के मुताबिक, पैकेज अमेजन के अलावा, फेडएक्स और अन्य कंपनियों से भी आए। सोशल मीडिया पर स्मिथ के घर के सामने पैकेजों की फोटोज वायरल हुई। स्मिथ के मुताबिक, पैकेज में 1000 से अधिक हेडलैंप, 800 ग्लू गन, और बच्चों के खेलने के दूरबीन मिले।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen