बेमौसम बारिश बढ़ाई महंगाई, बिगाड़ा किचन का बजट।


Unseasonal rain increased inflation, spoiled kitchen budget.

इस साल महाराष्ट्र के 22 जिलों में 1,26,438 हेक्टेयर फसलों को बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि ने नुकसान पहुंचाया है, जिससे तीन गुना नुकसान का क्षेत्र बढ़ चुका है और सब्जियों की कीमतें भी बढ़ गई हैं। आने वाले दिनों में बाजार में प्याज और सब्जियों की कमी होने की आशंका है और इनके दाम भी बढ़ सकते है। उपभोक्ता मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, प्याज और टमाटर का रेट पिछले एक साल में लगभग दोगुना हो चुका है। एक साल पहले प्याज का औसत मूल्य दिल्ली में 30 रुपए था, जो बढ़कर 60 रुपए किलो हुआ और मुंबई में भी प्याज का औसत मूल्य  31 से 56 पर पहुंच चुका है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen