झारखंड के राँची में दलादाली इलाक़े में स्थानीय सीपीएम नेता सुभाष मुंडा की अज्ञात हमलावरों ने हत्या कर दी। जब वह कार्यालय में बैठे थे तभी बाइक सवार हमलावरों ने उन्हें गोली मारकर मौक़े से फ़रार हो गए। ख़बरों की मानें तो सुभाष मुंडा को अपराधियों ने सात गोलियां मारी है, मामले की जानकारी पुलिस को मिलते ही इलाक़े की घेराबंदी कर अपराधियों की तलाश की जा रही है। घटना के बाद से ही क्षेत्र में डर का माहौल बन गया है। अब तक पुलिस को इस मामले में कोई सफलता नहीं मिली है। बताया जा रहा है की उनके कुछ समर्थकों ने ग़ुस्से में तोड़फोड़ भी की है। इस घटना की ख़बर सामने आने के बाद प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने झारखंड की क़ानून व्यवस्था को लेकर राज्य सरकार और पुलिस पर निशाना साधते हुए ट्वीट में कहा की राँची के अति व्यस्त इलाक़े दलादली चौक में अपराधियों ने कम्युनिस्ट पार्टी की तरफ़ से चुनाव लड़ चुके सुभाष मुंडा की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी, साथ ही कहा की पूरे झारखंड की क़ानून व्यवस्था की यही असलियत है, घुसखोर पुलिस कर्मियों को जब तक नहीं हटाया जाएगा तब तक विधि व्यवस्था नहीं सुधरेगी।
अज्ञात हमलावरों ने झारखंड में सीपीएम नेता सुभाष मुंडा की सरे आम गोली मारकर की हत्या
                        
                        
                        
                        
 गोरखपुर के CCTV व्यवसायियों का दल ADITI INFOTECH के नेतृत्व में थाईलैंड रवाना।
 हरेंद्र यादव हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा। मांझी के मुबारकपुर की घटना।
 पश्चिम बंगाल में तबाही मचा सकता है साइक्लोन वायॅपर जॉय।
 स्कूल ब्लॉक शकरपुर में सरस्वती पूजा धूम धाम से मनाई गयी।
 दिव्या भारती 21 फिल्में कर टॉप एक्ट्रेस बनीं थीं।
 आरएसएस मुख्यालय को उड़ाने की धमकी।
 थाईलैंड टूर से लौटे गोरखपुर के सीसीटीवी व्यवसाई। हाई फोकस को दिया धन्यवाद।
 चिकित्सकीय संस्थानों के डॉक्टरों के पंजीकरण में फर्जीवाड़ा।
    Add DM to Home Screen