केंद्रीय मंत्री न‍ित‍िन गडकरी की नई पहल।


Union Minister Nitin Gadkari takes a new initiative -

केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी अपने बेबाक अंदाज और काम के ल‍िए जाने जाते हैं। नितिन गडकरी के इस कदम को लोगों ने काफी सराहा है, दरअसल क‍िसी भी राज्य के हाइवे या नेशनल हाइवे को किसी मंत्री या नेता के उद्घाटन के बाद ही आम जनता के ल‍िए खोला जाता है। मगर उन्होंने जुलाई की शुरुआत में सोहना हाइवे को ब‍िना उद्घाटन के ही आम जनता के ल‍िए खोल द‍िया। जिसके बाद से ही लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।

 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen