लगातार देश में बढ़ रही हैं बेरोजगारी।


Unemployment is constantly increasing in the country.

लगातार देश में बेरोजगारी दर बढ़ता जा रहा हैं। सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इन इंडियन इकॉनमी के अनुसार बेरोजगारी दर जनवरी में जहां 7.14 फीसदी था, तो वही फरवरी में यह दर 7.45 फीसदी तक पहुंच गया है। फरवरी में हरियाणा में 29.4, यूपी में 4, जम्मू एंड कश्मीर में 17.1, राजस्थान में 28.3, हिमाचल में 13.9, बिहार में 12.3, उत्तराखंड में 2.3, यूपी में 4, मप्र में 2, और छत्तीसगढ़ में 0.8 फीसदी बेरोजगारी का दर हुआ था। 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen