एयर इंडिया की फ्लाइट में सवार था बेक़ाबू यात्री, एयरलाइन के अधिकारी पर किया हमला


Unbelievable passenger was riding in Air India flight, airline officer attacked

एयर इंडिया की फ्लाइट में बवाल खड़ा हो गया जब एक बेक़ाबू यात्री ने एयर इंडिया के सीनियर मैनेजमेंट अधिकारी पर कथित तौर पर हमला कर दिया। एयरलाइन के प्रवक्ता ने बताया की 9 जुलाई को फ़्लाइट AI301 सिडनी से दिल्ली लौट रही थी, तभी यात्री ने मौखिक और लिखित चेतावनियों के बाद भी उड़ान के दौरान अस्वीकार्य तरीक़े से बर्ताव किया, जिससे दूसरे यात्रियों और एक एयरलाइन के कर्मचारी को भी तक़लीफ हुई। अब यह मामले की जानकारी डायरेक्टर जनरल ऑफ़ सिविल एविएशन (डीजीसीए) को दे दी गई है। उन्होंने यह भी बताया कि दिल्ली में सुरक्षित लैंडिंग होते ही यात्री को सुरक्षा एजेंसी को सौंप दिया गया और यात्री ने लिखित में माफ़ी माँगी। साथ ही एयर इंडिया इस दुर्व्यवहार के ख़िलाफ़ कड़ा रुख़ अपनाएगी और क़ानून की पूरी सीमा तक आगे बढ़ाएंगे।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen