रूस पर यूक्रेन का सबसे बड़ा हमला, ड्रोन अटैक से एयरपोर्ट ब्लास्ट किया।


Ukraines biggest attack on Russia, airport blasted with drone attack

रूस और यूक्रेन के बीच चल रही  जंग रुकने की कोई उम्मीद नही लग रही है।हाल ही में यूक्रेन ने रूस के एक हवाई अड्डे को ड्रोन से निशाना बनाया जिससे एयरपोर्ट का ढांचा उड़ गया और भयानक आग लग गई।रूस का दावा है कि यह यूक्रेन का रूस पर सबसे बड़ा हमला है। हालांकि रूस की ओर से किसी की मौत होने की सूचना नहीं दी गई है। परिणामस्वरूप रूस ने भी यूक्रेन पर गंभीर पलटवार किया जिसमें यूक्रेन के 2 नागरिक मारे गए।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen